बांका, सितम्बर 8 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के आह्वान पर रविवार को बांका जिला के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य कर्मी के दर्जा एवं वेतनमान के तर्ज पर सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण समेत कई अहम मांगें रखीं। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने कहा कि वे लंबे समय से समान कार्य कर रहे हैं, फिर भी उचित वेतनमान और स्थायीकरण से वंचित हैं। उन्होंने पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने, नियुक्ति तिथि से ही ईपीएफ का लाभ देने, हटाए गए सहायकों का समायोजन पूर्व आदेश के आलोक में करने की मांग की। इसके साथ ही आकस्मिक निधन उपादान की राशि न्यूनतम 40 लाख रुपये करने, हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित कर...