रामगढ़, जनवरी 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सांडी निवासी रवि कुमार ने नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मचारियों और संवेदकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। नव निर्मित आवासों पर नक्शा पास कराने के नाम पर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से लीगल नोटिस भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही। साथ ही होल्डिंग टैक्स में अतिरिक्त और अनुचित भार लगाकर नागरिकों से वसूली करने की बात कही। नक्शा निर्माण के नाम पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। सदर अस्पताल परिसर में निशुल्क पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...