पलामू, अप्रैल 30 -- विश्रामपुर। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने मंगलवार को विश्रामपुर नगर परिषद के सभी ड्राई जोन क्षेत्र का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने रेहला, विशुनपुर, रक्साहा,भलुही, कविलासी, गौरा, डिहरिया, झगरूआ, बरवाडीह, उरसूला समेत कई मुहल्लों में जाकर वहां की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मोहल्लेवासियों से जलस्रोतों के बारे में जानकारी ली। कई चापानलों को उन्होंने खुद चलाकर देखा। खराब पड़े चापानलों के तुरन्त मरम्मत करने का आदेश दिया। वहां लगे जलमीनारों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रीष्म कालीन जल संकट से निपटने के लिये गठित टास्कफोर्स को कई निर्देश भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पेयजलापूर्ति में कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात कुमार, कनीय अभियंता संदीप मौर्या, आशीष पांडेय, आनंद कुमार...