बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार के स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त है। इससे शहर के विकास का काम बाधित है। फिलहाल सिलाव के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश, सरमेरा नगर पंचायत के प्रभार में हैं। स्थाई पदाधिकारी नहीं होने के कारण नगर पंचायत का विकास कार्य थम गया है। मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने बताया कि नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा से स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी की शीघ्र तैनाती करने की मांग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...