रामगढ़, अगस्त 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड में विकास योजनाओं आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान डाड़ी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रेम कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी ने अंचल से दाखिल खारिज की स्थिति, लगान वसूली, परिशोधन पोर्टल, ई रेव्यन्यू कोर्ट, जमीन नापी, राजस्व संबंधी कार्यों के जानकारी ली। वरीय पदाधिकारी ने मनरेगा योजना, आवास योजना, 15 वीं वित, पंचायत सचिवालय, डीलर एवं स्वास्थ केंद्र की भी जांच की। पदाधिकारी ने सीडीपीओ कार्यालय से पोषण वाटिका, टीएचआर, आंगनवाड़ी केंद्रित का आधार भूत संरचना की जानकारी जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई, की जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान डाड़ी बीडीओ अनुप्रया, सीओ केके वर्मा, बीपीओ उज्ज्वल किशोर, एमओ देवेंद्र कुमार, आवास कॉ-ऑडिनेटर, कनकी, होन्हेमो...