पाकुड़, मई 28 -- महेशपुर। कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने बुधवार को परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का के साथ महेशपुर जेएसएफसी चावल गोदाम का निरीक्षण किया। इस क्रम में एमओ फकरे आजम एवं एजीएम राजेश कुमार से खाद्यान्न के उठाव व वितरण से जुड़ी जानकारी ली। अधिकारियों ने गोदाम में कितना खाद्यान्न शेष बचा है और कितने का उठाव बाकी हैं, इसका भी जानकारी ली। साथ ही वितरण एवं स्टॉक पंजी का भी बारीकी से जांच किया। इस दौरान उपस्थित डीलरों से भी गोदाम से सही मात्रा में उन लोगों को खाद्यान्न मिलता है कि नहीं इसके बारे में जाना। साथ ही खाद्यान्न रखरखाव का जायजा लिया व सीलबंद चावल के बोरों का वजन कर जांच कराया। मजदूरों के द्वारा मजदूरी का बकाया है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली। वहीं पीएजी गोदाम (एफसीआई) सीलमपुर के द्वारा जेएसएफसी चावल गोदाम महेशपुर...