रांची, मई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत मेदिनीनगर में चल रहे जल जीवन मिशन में अनियमितता बरतने वाले तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाई जाएगी। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के तहत कलस्टर 15, 22, 41 और 86 से संबंधित निर्माण की जा रही जलापूर्ति योजनाओं में गंभीर अनियमितता बरते जाने संबंधी शिकायत विभिन्न माध्यमों से विभाग को मिली थी। इस मामले में बीते 28 फरवरी को चार अलग-अलग जांच समिति गठित कर मामले की जांच करायी गई। सभी रिपोर्ट में अनियमितता बरते जाने की बात सामने आई। इस पर 11 मार्च को तत्कालीन कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया। अभियंता ने 18 मार्च को स्पष्टीकरण का जो जवाब दिया, विभाग ...