जमशेदपुर, फरवरी 12 -- भवन निर्माण विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम और सहायक अभियंता राजेश बास्की ने उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस का जवाब सौंप दिया है। लेकिन दोनों के जवाब से प्रशासन ही असमंजस में फंस गया है। दरअसल कार्यपालक अभियंता ने अपने जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने बिना टेंडर के जो भी काम करवाये हैं, उनमें या तो कोर्ट का आदेश था या फिर जिला प्रशासन का। चूंकि तुरंत काम कराना था, ऐसे में वे दोनों इसके लिए कैसे दोषी हो सकते हैं। उन्होंने तो सिर्फ आदेश का पालन किया है। दरअसल कुछ शिकायतों के बाद उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के दोनों इंजीनियरों पर लगे आरोपों की जांच कराई थी। जांच अधिकारी बनाये गये थे समेकित आदिवासी कल्याण अभिकरण (आईटीडीए) के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी। उन्होंने जांच रिपोर्ट उपायुक्त को स...