समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- हसनपुर। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने गुरुवार को यार्ड का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने यार्ड पार्किंग में गन्ने से लदी गाड़ियों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने स्वच्छ ताजा व साफ सुथरा गन्ना लाने वाले किसानों को पलकटी देकर प्रोत्साहित भी किया। वहीं वे किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए। कार्यपालक अध्यक्ष ने किसानों से रूबरू होते हुए कहा कि कोई भी समस्या हो तो उन्हें अवश्य अवगत करायें, समस्याओं का निदान होगा। समय से पुर्जी चलान भेजे जा रहे हैं। चीनी मिल में ताज़ा, स्वच्छ, साफ सुथरा गन्ना लायें। उन्होंने कहा कि अब तक 52 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई हो चुकी है। साफ सुथरा गन्ना लाने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 4500 एकड़ में शरदकालीन गन्ने की रोपाई भी हो चुकी है और गन्ना रोपाई कार्य अभी ...