कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास क्षेत्र के जौरा बाजार संविलयन विद्यालय के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद तोड़ा गया विद्यालय का भवन अब तक नहीं बन सका है। प्रधानाध्यापक वरूण प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि कार्यदायी संस्था ने मनमानी करते हुये तोड़े गये स्कूल के भवन को नहीं बनवा रही है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास निर्माण के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरा बाजार के लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण कराया गया है। उस दौरान स्कूल के भवन को तोड़ कर नया बनाने का वादा किया गया था। इस संबंध में बीईओ फाजिलनगर विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...