हाथरस, अक्टूबर 5 -- कार्यदायी संस्था को कमियों को दूर करने के दिए सीडीओ ने निर्देश -(A) सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति, जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर एप, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कूक मील, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, बाल वाटिका के रूप में परिवर्तित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय पोषण माह के आठवें संस्करण की दी गई। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर किए जा रहे वजन की सूचना 11 तारीख तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण ट्रैक्टर एप पर अन्य गतिविधियां गृह भ्रमण, बीएचएसएनडी, समुदायिक गतिविधि, मोबाइल वेरिफिकेशन के कार्य को सभी लोगों को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण की...