मिर्जापुर, जुलाई 20 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का शनिवार को भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर और सम्बन्धित ठेकेदार को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिणक भवन और प्रशासनिक भवन के कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण कराया जाए। निर्माणाधीन कुलपति आवास के ड्राइंग में परिवर्तन होने के कारण प्रगति धीमी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने मशीनरी और मैन पॉवर की संख्या वृद्धि करते हुए कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार सहित कार्यदाय...