चंदौली, अक्टूबर 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एक ओर ढ़लाई का कार्य और दूसरी ओर वड़ी वाहनों को खड़ा कर दिया जा रहा है। जिसके कारण सकलडीहा अलीनगर तिराहा से लेकर सकलडीहा सघन तिराहा तक वाहनों की लम्बी कतार लग जा रही है। जाम को छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे है। सोमवार को मंत्री का काफिला करीब 40 मिनट तक जाम में फसा रहा। कोतवाली पुलिस की अथक प्रयास के बाद काफिला निकलने पर लोगों ने राहत की सांस लिया। सकलडीहा में सड़क निर्माण के दौरान एक ओर सड़क ढ़ाल देने के कारण मार्ग वन वे होगया है। सड़क ढ़लाई के दौरान कार्यदायी संस्था की बड़ी बड़ी वाहन से लेकर जेसीबी भी वन वे मार्ग पर खड़ा कर दिया जा रहा है। जिससे सकलडीहा अलीनगर तिराहा से चहनिया,कमा...