लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- जिले की करीब 20 परियोजनाएं ऐसी हैं जिनको पूरा होने का समय समाप्त हो गया है लेकिन परियोजनाएं अब भी अधूरी हैं। निर्माणाधीन परियोजनाएं समय पर पूरी न होने इसका असर जिले के विकास पर पड़ने के साथ ही परियोजना की लागत बढ़ जाती है। इसके बाद कार्यदायी संस्थाएं अतिरिक्त बजट की डिमांड करती हैं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समीक्षा के बाद इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी कर तीन दिन के अन्दर उपस्थिति होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि क्यों न उनको ब्लैकलिस्ट करने की संस्तुति कर दी जाए। इस कार्रवाई से कार्यदायी संस्थाओं के अफसरों में हड़कम्प मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...