लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से समय पर प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो रहे हैं। इसका असर सीएम डैशबोर्ड पर जिले की प्रगति पर पड़ रहा है। कई बार नोटिसें देने, बैठकों में सुधार की चेतावनी दी गई इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। हालात यह हैं कि प्रोजेक्ट पूरा होने की दी गई समय सीमा समाप्त होने के बाद कई महीने बाद भी अब तक निर्माण पूरा नहीं हुआ है। अब डीएम ने नौ कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी है कि प्रगति में सुधार न हुआ तो उनके खिलाफ शासन को लिखा जाएगा। जिले के चल रहे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग के लिए सीएमआईएस पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर हर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा लगातार की जा रही है। सीएम डैशबोर्ड पर भी इसको लेकर रैंकिंग जारी होती है। सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज विवरण की समीक्षा के बाद डीएम ...