उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं की उस समय पोल खुल गई, जब कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आने से पहले जिले के कोने कोने से बड़ी संख्या में आए समर्थक, लोग व पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी पानी को तरस गए। जब काफी इंतजार के बाद पानी नहीं िमला तो पांडाल पर मौजूद पार्टी के लोगों ने शोरशराबा तो बात मंच पर पहुंची, तब कहीं जाकर पानी मिल पाया, उसमें भी आधे से अधिक लोग प्यास ही रह गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...