सीवान, जून 12 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इस बीच बुधवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी अमितेश कुमार ने पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल और पार्किंग एरिया को संभावित बारिश के अनुकूल तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ताकि बारिश होने की स्थिति में लोगों को परेशानी न हो। जबकि, एसपी अमितेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मूड में रहने का निर्देश दिया है। इधर गाड़ियों की पार्किंग के लिए प्रशासन ने पहले 10 स्थानों को चयनित किया था। लेकिन, भीड़ के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने अब डेढ़ दर्जन स्थानों पर पार्किंग बनाने के लिए चिन्हित किया है। जहां पार्किं...