सीवान, जून 21 -- सीवान, हिप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जसौली कार्यक्रम के दौरान सुबह में आने में लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही पंडाल से लोग बाहर निकले पचरुखी से लेकर सीवान शहर तक जाम लग गया। यह जाम एक तरफ पंडाल से बाहर निकले लोगों की और दूसरी तरफ विभिन्न पार्किंग में लगी गाड़ियों को बाहर निकालने की थी। जाम के चलते लोगों को घंटे सड़क पर गर्मी में झेलना पड़ा। हालांकि कार्यक्रम समाप्त होने के करीब 3 घंटे बाद आवागमन की स्थिति समान हो गई। जाम से लोगों को निकालने के लिए जगह-जगह तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल सख्त दिखे। इसके बावजूद उनको सड़क पर लोगों को और गाड़ियों को निकालने को लेकर मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...