साहिबगंज, सितम्बर 2 -- कार्यक्रम में 129 फलदार पौधों का वितरण,पर्यावरण पर जागरुकता साहिबगंज । गंगा मिशन (कोलकाता)की ओर से आयोजित गंगा हरित अभियान के तहत सोमवार को शहर के भरतिया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, कृषि पदाधिकारी अरुण भोक्ता, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सज्जन पोद्दार, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल आदि ने नारियल और आम के पौधे उपस्थित स्कूली छात्रों के बीच वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कहा कि पेड़ है तो इंसान पशु पक्षी ओर पानी है। इस वर्ष साहिबगंज होकर मानसून झारखंड में पहुंचा और दो वर्षों बाद जिला में अच्छी बारिश हुई है। ये सब हरियाली के कारण संभव हुआ...