बक्सर, जून 25 -- चौगाईं, एक संवाददाता। बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को चौगाईं नवाडीह काली मंदिर समीप एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रविजय सिंह एवं जनसुराज पार्टी की जिला उपाध्यक्ष कनक लता सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चंद्रविजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है। जनसुराज की जिला उपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों के पलायन को रोकने और स्वरोजगार देने को लेकर विचार विमर्श किया। कहा कि जनसभा के माध्यम से जनसुराज के विजन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान पार्टी की नीतियों को जनता के समक्ष रखा गया। चंद्रविजय सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए समृद्ध शिक्षा एवं रोजगार देने की बात कही। बताया कि क्षेत्र के कई गरीब एवं असहाय की मदद कर...