मधुबनी, अप्रैल 29 -- बिस्फी। बिहार सरकार की पहल पर प्रखंड में सोमवार से महिला संवाद कार्यक्रम शुरू हुआ। बिस्फी के बलहा घाट पर महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी। संवाद कार्यक्रम में भीडीओ के माध्यम से पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत रिजर्वेशन, प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति में पचास प्रतिशत आरक्षण, खेल विवि, अभियंत्रण एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में 33 प्रतिशत आरक्षण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, नशा मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। संवाद कार्यक्रम उपरांत महिलाओं ने जीविका भवन व बैंक का निर्माण करने,स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनाने,सोलर लाइट लगाने, कचरा प्रबंधन की व्यवस्था में सुधार आदि करन...