गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में बुधवार को हथुआ प्रखंड की एकड़ंगा पंचायत के खास खरौनी गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को नालसा की आशा जागरूकता, समर्थ, सहायता और कार्रवाई योजना 2025 के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने की दिशा में जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों एवं अन्य महिलाओं को बताया कि बाल विवाह कानून अपराध है और इसे रोकना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं क...