रांची, अप्रैल 27 -- रांची, संवाददाता। इंडस्ट्रीज इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ चाइल्डहुड इलनेस (ईआईएमसीआई) का वार्षिक प्रचार कार्यक्रम रांची में आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उद्देश्य डब्ल्यूएचओ के डिजिटलाइज्ड उपचार प्रोटोकॉल के माध्यम से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर और कुपोषण को कम करना है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच सहायक नर्स मिडवाइव्स (एएनएम) को सम्मानित किया गया, जिनमें कांती कुमारी, संतु कुमारी, पूजा कुमारी, मीना हेम्ब्रम और कांती कुमारी शामिल हैं। ईआईएमसीआई परियोजना निदेशक संदीप श्रीवत्सव ने परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के तेज क्रियान्वयन पर जोर दिया। टीडीएच फाउंडेशन के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों, राज्...