कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कस्बा स्थित एसएवी इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देख बैठे अतिथि मंत्र मुग्ध हुए। शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे निदेशक डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति, सामाजिक चेतना, आधारित नृत्य, नाटक, समूह गान एवं एकल प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष कुमार मालवीय ने बच्चों को बताया कि शिक्षा से ही हम सफलता हासिल कर सकते है। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कार, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगश...