लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक के सेमिनार हाल में आयोजित किया गया। एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार व जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया गया। सहायक निदेशक एसके पांडे ने मंत्रालय की योजनाओं के बारे में बताया। संदीप गुप्ता वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला। वीरेन्द्र बहादुर सिंह प्राचार्य आईटीआई, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य पदमेश पंकज, सीएससी प्रबंधक विवेक अस्थाआ, एलडीएम अजय पांडे ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त उज्जवल सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व प्रदेश सरकार से चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे ...