हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन की ओर से सभी तेरह अखाड़ों के दो-दो सचिवों को निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से आह्वान अखाड़े के सचिव बैठक में नहीं पहुंच पाए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि आह्वान अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ अमृत स्नान करता है। उनके श्रीमहंत इस समय बाहर हैं इसलिए वो कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ अखाड़े के सचिव या श्रीमहंत ही कुंभ मेले की बैठक में शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...