प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 6 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के जोगी पुर निवासी सोहनलाल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात 10:30 बजे घर पर मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान पड़ोस का लक्ष्मण गिरि शराब के नशे में पहुंचा तथा कार्यक्रम में मौजूद अपने पिता जीत लाल से गाली-गलौज करने लगा। हंगामा होता देख सोहनलाल गुप्ता बीच-बचाव करने पहुंचा। नशे में धुत लक्ष्मण गिरि ने अपने पिता को छोड़कर सोहनलाल से मारपीट की। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग पहुंचकर मामले को शांत कराया। बुधवार को सोहनलाल गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने जोगीपुर गांव के लक्ष्मण गिरि के खिलाफ मारपीट, हंगामा करने का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...