फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुधवार को टेडएक्स एसवीएसयू कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीक, एंटरटेनमेंट, डिजाइन, फैशन, मोटिवेशन और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि ब्रह्मा टैंक और लेखारी फाउंडेशन के संस्थापक गुरमीत लेखारी ने विद्यार्थियों को अनोखे विचारों पर जुनून के साथ काम करने की प्रेरणा दी। डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को नए विचारों और नवाचार को बढ़ावा देने वाला शानदार मंच करार दिया। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने छात्रों को पॉसिब्लिटी, परफॉर्मेंस और पैशन के सिद्धांत अपनाने की सलाह दी। सुरक्षा विश्लेषक सेवानिवृत ...