बिजनौर, नवम्बर 17 -- एक शाम बागी सुल्ताना के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुल्ताना डाकू के जीवन पर चर्चा करते हुए ओपन डोर के बागी सुल्ताना विशेषांक का लोकार्पण बुद्ध संस्कृति विश्वविद्यापीठ के सभागार में किया गया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ओपन डोर के संपादक अमन कुमार त्यागी ने सुल्ताना के जीवन पर प्रकाश डाला और उसे अंग्रेजी शासकों के विरुद्ध बागी बताते हुए आमजन का हमदर्द बताया। वक्ताओं ने कहा कि सुल्ताना के जीवन पर शोधकार्य होना चाहिए। वह केवल उन्हीं लोगों को लूटता था जो अंग्रेजी सरकार के पिट्ठू थे। देश विदेश में सुल्ताना का नाम पहचाना जाता है तथा बिजनौर जिले के नजीबाबाद शहर की पहचान उसी के नाम से होती है। मुख्य अतिथि डॉ. अनिल शर्मा अनिल ने कहा सुल्ताना डाकू लाख बुरा...