आदित्यपुर, जनवरी 28 -- कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत 20 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी आदित्यपुर। गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश आनंद गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन कर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय गान और परेड का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश आनंद गोस्वामी ने 26 जनवरी, 1950 से लेकर अब तक भारत के सशक्त, आत्मनिर्भर बनने की यात्रा, देश हित में लिए जा रहे मजबूत निर्णयों और विश्व स्तर पर भारत की बढ़ती साख और सम्मान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने देशवासियों से राष्ट्रहित में समर्पित रहने का आह्वान किया और गणतं...