सीतापुर, अक्टूबर 13 -- बिसवां, संवाददाता। एल्पिस ग्लोबल स्कूल में विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास चतुर्दिवसीय शो में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रोचक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने अपने अभिनय कौशल से सभ्य समाज को एक नई दिशा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डायरेक्टर उमंग राजवंशी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा परिसरीय छात्रों के प्रतिभा प्रदर्शन को देखकर प्रमुदित मन से शुभाशीष देते हुए उत्कृष्ट सफल प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों समेत समस्त शिक्षकों को बधाई दी। प्रधानाचार्या दीपा चंद्रा ने सभी विद्यार्थियों के कला, कौशल की प्रशंसा करते हुए संस्था की सतत् उन्नति की कामना के साथ सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...