सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने को खुनियांव ब्लॉक में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शासन की उच्च प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीडीओ ने निर्देशित किया कि बीएचएचएनडी सत्रों में ड्यूलिस्ट, सभी वैक्सीन और लॉजिस्टिक के साथ संबंधित कर्मचारी समय से मौजूद रहें। उन्होंने प्रतिरोधी परिवारों से सीधा संपर्क कर बच्चों को टीकाकृत करने के निर्देश दिए। बीआरटी टीमों को इन परिवारों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें प्रतिरोधी परिवारों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिला...