अररिया, सितम्बर 16 -- चंद्रमंडीह, निज संवाददाता चकाई प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में रजनीश सिन्हा ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। यहां पहुंचने पर लेखापाल मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों ने फूल गुलदस्ता देकर नवपस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी का अभिनंदन किया। इसके साथ ही प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का अभिनंदन किया साथ ही चकाई के विकास योजनाओं में सहयोग की बात कही। मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार मनरेगा योजना का अधिक से अधिक लाभ मजदूरों को पहुंचाने तथा इसका कार्य गांव-गांव तक पहुंचाने को लेकर वे सभी लोगों के सहयोग से मिलकर कार्य करेंगे इसमें आम लोगों का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यालय कर्म...