लखीसराय, सितम्बर 12 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में कार्यरत कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश सिन्हा का स्थानांतरण होने पर गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधि और कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर स्वागत किया इसके साथ ही उनके स्वस्थ जीवन की कामना किया गया। जहां रजनीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक समान प्रक्रिया है जबकि जन प्रतिनिधियों और कर्मियों के साथ काम करने के अनुभव को यादगार बताया। वहीं नए पोओ नीरज कुमार को भी सभी ने अंग वस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया नए पियो ने क्षेत्र में विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया मौके पर और पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ...