पाकुड़, अप्रैल 30 -- पाकुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को बाल वाटिका एवं प्री-प्राइमरी विभाग में हरा रंग दिवस का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष दिन का उद्देश्य बच्चों को रंगों के महत्व से परिचित कराना और प्रकृति से जोड़ना है। छात्रों ने इस दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों, फूलों और पक्षियों को देखा। इस अनुभव ने न केवल उनकी जिज्ञासा को बढ़ाया बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील भी बनाया। छोटे बच्चों ने हरे रंग की पोशाक पहनकर विद्यालय प्रांगण को हरियाली से भर दिया। कक्षा को भी हरे रंग के गुब्बारों, पत्तियों, पौधों और अन्य सजावटों से सजाया गया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को हरे रंग की वस्तुओं की पहचान कराई और उनसे जुड़ी जानकारी साझा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि विद्यालय में संचालित इको क्लब के तत्वाधान में स...