मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी, निसं। भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ। सुरक्षा को लेकर देर रात तीन बजे से ही कार्यक्रम स्थल सहित शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई थी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की तैनाती थी। पीएम के कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था। पीएम के मंच के चारो तरफ एसपीजी के जवानों की तैनाती की गई थी। एसपीजी के आईजी रैंक के अधिकारी लव कुमार सहित अन्य एसपीजी के अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा सभा स्थल सहित पूरे शहर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई थी। करीब 25 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा का लगातार जायजा ले रहे थे। 3-3 एडीजी व डीआईजी रैंक के अधिकारी सुरक्षा को लेकर दिशा-निर...