बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल का हंगामा, धर्मांतरण का आरोप चंडी के माधोपुर में दो दिनों से चल रहा था कार्यक्रम ईसाई धर्म के कार्यक्रम में कई जिलों के लोग ले रहे थे भाग फोटो : चंडी हंगामा-चंडी के माधोपुर में गुरुवार को हंगामा करते लोग। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के माधोपुर चौक के पास एक मैरिज हॉल में दो दिनों से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो ईसाई धर्म से जुड़ा कार्यक्रम हो रहा था। इसमें कई जिलों के लोग भाग ले रहे थे। ज्यादातर संख्या महिलाओं की थी। गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने अवैध रूप से धर्मांतरण करने का आरोप लगाया। काफी देर हंगामा होने व सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हंगामा होते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी। आयो...