मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, निसं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को शहर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दिन जिले के सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही आंगनबाडी केंद्र, निजी कोचिंग संस्थान, प्री स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों पर डीएम सौरभ जोरवाल ने प्रतिबंधित किया है। डीएम ने जारी निर्देश में कहा है कि प्रधानमंत्री का जनसभा निर्धारित है। कार्यक्रम के अवसर पर भीड़ व जिले के अन्य मार्ग पर वाहनों के दबाव के कारण स्कूली वाहनों से बच्चों के आने-जाने में कठिनाई तथा गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी हो सकती है। इसको लेकर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...