सीवान, अगस्त 13 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के चार अलगलग पंचायतों में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में घरेलू एवं कुटीर ज्योति श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। हुसैनगंज प्रखंड परिसर के कार्यक्रम में कनीय विद्युत अभियंता इंद्रजीत कुमार सिंह, मचकना पंचायत में कार्यपालक सहायक मुर्तुजा अंसारी, बड़रम में कार्यपालक सहायक रणजीत कुमार पांडे एवं छाता पंचायत में कार्यपालक अधीक्षक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे। हुसैनगंज प्रखंड परिसर में बिजली उपभोक्ता संवाद के दौरान हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार व थानाध्यक्ष...