बेगुसराय, दिसम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारद्वाज गुरुकुल ने अपना वार्षिक दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कुल 44 स्पोर्ट्स एंड गेम्स इवेंट्स में बच्चों ने हिस्सा लिया। कबड्डी, खो -खो ,बैडमिंटन, वॉलीबॉल, डॉज बॉल, चेस, एथलेटिक्स एवं फन गेम्स में बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल के निदेशक स्कूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि आत्म विश्वास,आत्म सम्मान, संचार कौशल, राष्ट्र प्रेम, टीम भावना, सामाजिक हुनर, अनुशासन, स्वच्छता, मंच का भय समेत कई ऐसे मूल्य हैं जो क्लासरूम के बाहर ही ग्रुप में सीखे जा सकते हैं। उन्होंने अतिथियों को पुस्तकें व पौधे भेंट किये। इस बार विद्यालय के गंगा हाउस का थीम स्टेट केरल, यमुना हाउस का कर्नाटक, कृष्णा हाउस का तमिलनाडु एवं कावेरी हाउस का आंध्र प्रदेश था। बच्चों ने इन राज्यों की वेशभूषा, संस्कृति , ...