सीवान, जून 14 -- सीवान, हिप्र। 20 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पचरुखी के जसौली मे हो रहा है। उनके साथ लोजपा सुप्रिमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी आगमन हो रहा है। जिसकी सफलता के लिए लोक जनशक्तिपार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान के नेतृत्व में जिले के लिलारू, जलालपुर, तरवारा, नथनपुरा, दिना पट्टी, सरैया, दिनदयालपुर, फलपुरा, हरदोबारा, तिलसंडी आदि दर्जनो गांवो मे जनसम्पर्क कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जुट कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। जनसम्पर्क अभिमान मे राहुल पासवान, अजित पासवान, चन्दन पासवान, प्रभु राम लखन लाल पासवान मासूम अली अजय कुमार दुबे, अखिलेश चौहान, धमेन्द्र गहलौत शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...