अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा। समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के तहत जिले में 11 व 12 सितंबर को तीन स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजनों की सफलता के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम निधि गुप्ता ने तैयारियों की समीक्षा की। नोडल समेत जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रमों का आयोजन 11 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला में दोपहर तीन बजे, 12 सितंबर को कलक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 बजे व वेंकटेश्वरा विवि में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। डीएम ने बताया कि अभियान के तहत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी एवं सुझावों के आधार पर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन कार्यक्रमों में औद्योगिक विकास, कृषि एवं पशुधन, पर्यावरण व जलवायु ...