साहिबगंज, जून 30 -- बरहेट । अमर शहीद की जन्मस्थली भोगनाडीह में हूल दिवस पर कार्यक्रम की अनुमति देने की मांग को लेकर रविवार को भी जिच बनी रही। सिदो कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन व आतु मांझी वैसी संगठन के बैनर तले भोगनाडी मैदान में बांस-बल्ला लगाकर रोड जाम कर वंशज परिवार के मंडल मुर्मू व ग्राम प्रधान बबलू हासंदा के नेतृत्व में पारम्परिक हथियारों से लैस होकर विरोध प्रदर्शन किया । हूल दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित सरकारी मंच की ओर जाने वाले रास्ते को बांस-बल्ला लगाकर करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक जाम रखा। संगठन के लोगों का कहना था कि उनके कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण कार्य में लगे 13 मजदूरों को बीती रात को पुलिस ने हिरासत में लिया है । उसे अविलंब छोड़ा जाए । इससे पहले मंडल मुर्मू के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को स...