लखनऊ, दिसम्बर 5 -- बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रही श्रद्धांजलि सभा के लिए आवंटन रद्द हो गया है। समाजवादी पार्टी ने इसे अलोकतांत्रिक और डा. अंबेडकर का अपमान करार दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि सपा अब हर जगह परिनिर्वाण दिवस मनाएगी और पूरे प्रदेश में बाबा साहेब की सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण करेगी। प्रदेश सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद आरके चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि आवंटन की सभी औपचारिकताएं पूरी थीं। बावजूद इसके भाजपा सरकार के दबाव में कार्यक्रम आवंटन अचानक निरस्त कर दिया गया। बाबा साहेब के प्रति दुर्भावन...