समस्तीपुर, अप्रैल 13 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पर पर गुदरी रोड निवासी गीता साह को नामित किया गया है। गीता बीजेपी की नगर मंडल अध्यक्ष हैं। वहीं बुलाकीपर निवासी महेंद्र प्रसाद महतो को नवगठित समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्री महतो जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं। इन दोनों के अलावे बीजेपी एवं जदयू के 13 कार्यकर्ताओं को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति गठन को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना के आलोक में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति आभार जताया है। वहीं समिति के नामित सभी पदधारकों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...