औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- दाउदनगर प्रखंड के 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को भखरुआं पटना रोड स्थित जदयू प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के कार्यालय की स्थापना से लेकर आगामी बैठकों की रूपरेखा तक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का स्थायी कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति और पारदर्शिता लाई जा सके। साथ ही निर्णय भी लिया गया कि समिति की बैठक प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, जिससे योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन में निरंतरता बनी रहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 2...