कोडरमा, सितम्बर 1 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा सोमवार को धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय व विधायक प्रतिनिध लक्ष्मण यादव आदि मौजूद रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न जन वितरण प्रणाली के 70 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण उपस्थिति जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण योजनाओं की लाभ उठाने की बात कही। मौके पर जिप सदस्रू नीतू यादव, प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर भारती समेत कई लाभुक व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...