लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर रेंज की कटैया चौकी पर अम्बिका ग्रुप की ओर से वनरक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अथिति सरोजनीनगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, फील्ड डायरेक्टर दुधवा डॉ. एच राजा मोहन फील्ड डायरेक्टर की मौजूदगी एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की क्विज व कला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा किशनपुर रेंजर मोहम्मद अयूब, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर धर्मेंद्र द्विवेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पांच रेंजों के एक-एक वनरक्षक को भी सम्मानित किया गया। दुधवा टाइगर रिजर्व की अलग-अलग रेंजो के वाचरों को वन एवं वन्यजीवों की सुरक्ष...