लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- न्यू चिल्ड्रेंस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से साईं मैरिज लॉन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक बेनीराम श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल नानक चंद वर्मा रहे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती पूजन व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। शिक्षिका नीलम तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, जो अपने ज्ञान से समाज को दिशा देता है। अध्यक्ष बेनीराम श्रीवास्तव ने शिक्षकों को समाज का दर्पण बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरभ दीक्षित ने शिक्षक को मूर्तिकार की संज्ञा दी, वहीं डॉ. सुमेघा पटेल ने कहा कि मां पहली गुरु होती है और शिक्षक समाज का सबसे बड़ा स्तंभ है। कनक तिवारी ने ओजस्वी वक्तव्य दिया। समा...