पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पीलीभीत। एक ही मास्टर रोल के श्रमिकों के फोटो अपलोड करने के मामले में मनरेगा के लोकपाल ने विकास खंड अमरिया की ग्राम पंचायत मुड़सेना मदारी से 4158 रुपये मनरेगा धनराशि की वसूली के साथ संबंधितों पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड जमा कराने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत के आधार पर लोकपाल मनरेगा गेंदनलाल वर्मा ने संबंधित विकास खंड की ग्राम पंचायत मुड़सेना मदारी के तीन अप्रैल 2025 को मनरेगा के तीन कार्यों के तीन मास्टर रोल पर नियोजित श्रमिकों के एनएमएमएस पर एक ही मास्टर रोल के श्रमिकों के फोटो अन्य दोनों मास्टर रोल पर अपलोड किए जाने से संबंधित जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी अमरिया से तलब की थी। परंतु खंड विकास अधिकारी द्वारा कोई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई, जिसको ध्यान में रखते हुए लोकपाल मनरेगा ने संबंध...